بسم اللہ الرحمن الرحیم
"الحمدللہ ثم الحمدللہ"
बड़ी खुशी और फ़ख्र के साथ यह मुबारकबाद हम आप सब तक पहुंचा रहे हैं कि शामली ज़िले के मोहल्ला नानूपुरा से ताल्लुक रखने वाले जनाब मौलवी अनीस अहमद साहब (बावली वाले) के साहबज़ादे डॉक्टर मोहम्मद ताहिर मुल्तानी ने यूक्रेन से MBBS (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery) की डिग्री मुकम्मल कर ली है।
مبارک ہو! مبارک ہو!
🕌 मुल्तानी लोहार बिरादरी की शान
मुल्तानी लोहार बिरादरी एक वह बिरादरी है जिसकी जड़ें मेहनत, ईमानदारी, और हुनर से जुड़ी हैं। पैदायशी इंजीनियर कहलाने वाली ये बिरादरी अब सिर्फ औजारों तक ही नहीं, बल्कि दुनियावी तालीम के हर मैदान में कदम से कदम मिलाकर चल रही है। डॉक्टर मोहम्मद ताहिर का यूक्रेन से MBBS पूरा करना इसका जीता-जागता सुबूत है।
🧕 माँ-बाप की दुआओं का असर
ये कामयाबी यूं ही हासिल नहीं हुई। इसके पीछे वालिद मौलवी अनीस साहब की शफ्कत, वालिदा की दुआएं, और मोहम्मद ताहिर की मेहनत का नतीजा है। जब एक बेटा अपनी बिरादरी, अपने खानदान और अपने माँ-बाप का नाम रौशन करता है, तो सिर्फ एक शख्स नहीं बल्कि पूरी कौम का सीना फ़ख्र से चौड़ा हो जाता है।
🌍 विदेश में रहकर भी अपने वतन और बिरादरी से जुड़े रहना
यूक्रेन जैसे मुल्क में जाकर तालीम हासिल करना और वहां से डॉक्टरी की डिग्री लेकर लौटना कोई आसान काम नहीं। मोहम्मद ताहिर ने न सिर्फ़ ये मंज़िल तय की, बल्कि मुल्क और बिरादरी का नाम भी रोशन किया। अल्लाह तआला इनकी हिफाज़त फरमाए और हर जायज मक़सद में कामयाबी दे। (आमीन)🤝 मुल्तानी समाज की दुआएं
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका परिवार मोहम्मद ताहिर को दिली मुबारकबाद पेश करता है और उनके उज्ज्वल मुस्तकबिल के लिए दुआगो है। अल्लाह उन्हें दीन और दुनिया दोनों में कामयाबी दे और वालिदैन का फरमाबरदार बनाए।
📢 बिरादरी की खबरें हम तक पहुंचाएं
"मुल्तानी समाज" पत्रिका हर उस आवाज़ को उठाती है जो हमारी बिरादरी से ताल्लुक रखती है — फिर चाहे वह तालीमी कामयाबी हो, समाजी सेवा हो या कोई तारीखी क़दम।
अगर आपके पास भी आपकी बिरादरी से जुड़ी कोई अहम खबर है, तो हमसे ज़रूर साझा करें।
📲 WhatsApp नंबर: 8010884848
🔖 आपकी भेजी गई खबरें आपके नाम के साथ प्रकाशित की जाएंगी।
🧠 आख़िरी कलिमा:
"तालीम हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फ़र्ज़ है" – हदीस-ए-नबवी (ﷺ)
मोहम्मद ताहिर जैसे नौजवानों को देखकर यह यकीन और पुख्ता होता है कि हमारी कौम का मुस्तकबिल रोशन है। आइए, हम सब मिलकर अपने बच्चों को तालीम की रौशनी से रौशन करें और मुल्क-ओर-कौम की तरक्की में अपना किरदार अदा करें।#MultaniSamaj #Shamli #MuslimYouthSuccess #MBBSFromUkraine #DrMohammadTahir #BiradariKaFakhar #MashaAllah #TaleemKaNoor #MulkiTaraqqi
No comments:
Post a Comment