إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
दुख की घड़ी में मुल्तानी समाज शोकाकुल
✍️ रिपोर्ट: पत्रकार जावेद मिर्ज़ा, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
😭 एक दर्दनाक ख़बर – मुल्तानी बिरादरी में शोक की लहर
आज दिनांक 05 जुलाई 2025, शनिवार, को एक अत्यंत अफसोसनाक और दिल को झकझोर देने वाली ख़बर ने पूरे समाज को ग़मगीन कर दिया।
जनाब रईसुद्दीन उर्फ़ बबला साहब, वल्द जनाब शोएब साहब नावले वाले (हाल मुक़ीम शराफ़त कॉलोनी, खतौली, ज़िला मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश), की अहलिया मोहतरमा का आज शाम तक़रीबन 04 बजे के क़रीब लंबी बीमारी के बाद इंतक़ाल हो गया।
यह दुखद समाचार सुनते ही पूरे क्षेत्र में ग़म की फ़िज़ा फैल गई। मरहूमा की शख़्सियत निहायत ही पाक-साफ, शरीफ़ और मिलनसार थी। उन्होंने अपनी ज़िंदगी में हमेशा रिश्तों को निभाने, लोगों के दुःख-दर्द में शरीक होने और इस्लामी उसूलों पर अमल करने की मिसाल क़ायम की।
नमाज़े जनाज़ा का एलान:
मरहूमा की नमाज़े जनाज़ा इंशा’अल्लाह आज रात ईशा की नमाज़ के बाद तक़रीबन 9:15 बजे
📍 मीनारा मस्जिद, बुढ़ाना रोड, खतौली, जिला मुज़फ्फरनगर
में अदा की जाएगी।
तमाम अहबाब, अज़ीज़-ओ-अक़ारिब, बिरादराने इस्लाम से पुरखुलूस दरख़्वास्त है कि आप नमाज़े जनाज़ा में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें और मरहूमा की मग़फ़िरत के लिए दुआ करें।
दुआए मग़फ़िरत:
“अल्लाह तआला मरहूमा की तमाम ख़ता-ओ-लताइफ़ को माफ़ फरमाए, उनकी क़ब्र को जन्नत का बाग़ बनाए, हज़रत मोहम्मद ﷺ की शफ़ाअत नसीब करे और उनके परिवार को सब्रे जमील अता फरमाए। आमीन या रब्बल आलमीन।”
📌 नोट:
आप तमाम से दिली गुजारिश है कि इस ख़बर को अपनी बिरादरी के सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग नमाज़े जनाज़ा में शरीक होकर सवाब कमा सकें।
🖊️ रिपोर्ट: जावेद मिर्ज़ा
पत्रकार — “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848
#multanisamaj #जनाजे_की_दुआ #खतौली #इंतेकाल_की_ख़बर #मगफिरत #शोक_समाचार
No comments:
Post a Comment