इत्तिला-ए-इंतकाल
हज्जन खातून बानो के इंतकाल पर मुल्तानी समाज ग़मगीन
निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ मुल्तानी लोहार बिरादरी और पूरे समाज को यह इत्तिला दी जाती है कि हमारे बुज़ुर्ग और सरपरस्त हाजी निसार अहमद जोधपुरी साहब की अहलिया हज्जन खातून बानो साहिबा का आज दिन मंगल, 15 जुलाई 2025 को इंतकाल हो गया।
मरहूमा की रिहायशगाह बीएसएनएल टावर के पास, बस्सी वालों का मोहल्ला, लोहारपुरा, नागौर (राजस्थान) में है। उनका जाना न सिर्फ उनके खानदान के लिए बल्कि पूरी मुल्तानी बिरादरी के लिए एक सामूहिक नुकसान है। एक नेकदिल, तहज़ीबदार और समाजसेवा में यक़ीन रखने वाली खातून अब हम सबके बीच नहीं रहीं।
जनाज़े की अदायगी
मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा नमाज़ असर के बाद अदा की जाएगी और उसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। हम तमाम अहबाब, अज़ीज़ो-अकारिब और बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करते हैं कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाबे दारेन हासिल करें और मरहूमा के लिए मग़फ़िरत की दुआ करें।
सामूहिक भावना और बिरादरी की ज़िम्मेदारी
ऐसे मौक़ों पर बिरादरी की एकजुटता, सहयोग और दुख-साझेदारी की मिसाल पेश करनी चाहिए। गुज़ारिश है कि मय्यत की इत्तिला को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर करें, ताकि कोई भी रिश्तेदार या जान-पहचान वाला जनाज़े की नमाज़ से महरूम न रहे।
रब्बे करीम से दुआ है:
“अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फ़िरत फरमाए, उनकी क़ब्र को जन्नत के बागीचों में से एक बाग़ीचा बनाए, और उनके तमाम लवाहिकीन को सब्र-ओ-जमील अता फरमाए। आमीन।”
ज़्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 वाहिद मुल्तानी
(जिला चेयरमैन, मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, नागौर)
📱 9891556786
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
🕊️ मरहूमा हज्जन खातून बानो की याद हमेशा समाज में उनके अच्छे किरदार और नेक सीरत की वजह से बाक़ी रहेगी। हम सब उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआगो हैं।
#MultaniSamaj #मुल्तानीसमाज #जनाज़ा #इत्तिलाऐइंतकाल #समाजिकएकता #समझोभारत
No comments:
Post a Comment