Thursday, July 17, 2025

इत्तिला-ए-इंतिक़ाल

मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

निहायत ही अफ़सोस और रंज ओ ग़म के साथ यह ख़बर तमाम बिरादराने हज़रत को दी जा रही है कि यमुनानगर (हरियाणा) में रहने वाले जनाब नवाब मिर्ज़ा साहब की साहबज़ादी, जो कि एक मुद्दत से बीमार चल रही थीं, आज दिन जुमा, तारीख़ 18 जुलाई 2025 की सुबह इस फानी दुनिया से रुख़्सत कर गईं।

इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिऊन।

मरहूमा की बीमारी लंबे अरसे से उनके अहले-ख़ाना और तमाम चाहने वालों के लिए सब्र का इम्तिहान बनी हुई थी। लेकिन आज वह अल्लाह के हुक्म से अपने रब के हज़ूर चली गईं।
हम अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि वह मरहूमा की मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और उनके तमाम घरवालों, बच्चों व अज़ीज़-ओ-अक़ारिब को इस सदमे को बर्दाश्त करने की तौफ़ीक़ और सब्र-ए-जमील अता फरमाए।

आमीन या रब्बुल आलमीन।


🔺 नोट:
अगर कोई भी हज़रत यमुनानगर (हरियाणा) से मरहूमा की फैमिली से संबंधित तफसीली जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, तो उनसे गुज़ारिश है कि वह फ़ौरन "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाइल या व्हाट्सऐप नंबर 8010884848 पर राबिता क़ायम करें।


📣 बिरादरी की हर ख़ुशी और ग़मी की खबरें, चाहे वह जन्म हो, निकाह हो, तालीमी या सामाजिक कामयाबी हो, या फिर किसी अज़ीज़ की रुख़्सती – आप हमें "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज सकते हैं। आपकी भेजी गई खबर को आपके नाम के साथ पूरे अदब और एहतराम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।


📲 संपर्क करें:
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com


"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
आपकी आवाज़ – आपकी पहचान
#MultaniSamaj #इत्तिला_ए_इंतिकाल #समाज_की_आवाज़ #राष्ट्रीय_पत्रिका

No comments:

Post a Comment