इनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। आप इस वक़्त करनाल (हरियाणा) में रोज़गार के सिलसिले में कार्यरत थे। इनका मूल निवास स्थान ऊन रोड पेट्रोल पंप के पीछे, कस्बा थाना भवन, ज़िला शामली (उ.प्र.) है।
जनाब इरफान साहब अपने पीछे तीन मासूम बच्चों और ग़मज़दा अहलिया को छोड़ गए हैं। इनकी शादी जनाब इस्लाम साहब निवासी गांव अब्दान नगर, झिंझाना के यहां हुई थी।
इस अचानक और दर्दनाक हादसे ने पूरे मुल्तानी समाज को सदमे में डाल दिया है। बिरादरी का हर अफराद इस वक़्त उनके परिवार के साथ ग़म में शरीक है।
अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और उनके पसमांदगान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए – आमीन।
➡️ दफीना का वक़्त ख़बर लिखे जाने तक मुक़र्रर नहीं हो पाया था। जैसे ही कोई ताज़ा जानकारी मिलेगी, उसे अपडेट कर दिया जाएगा।
📌 नोट:
➤ बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें आप अपनी "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया हमें इस नंबर पर भेजें: 📱 8010884848
➤ मय्यत की खबरों को बिरादरी के ज़्यादा से ज़्यादा व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा करें।
📍 www.multanisamaj.com
📍 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj
अल्लाह मरहूम की बख्शिश फरमाए — आमीन।
No comments:
Post a Comment