"जो आना है उसे जाना है, मगर कुछ लोग दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं..."
दिनांक 26 जुलाई 2025, दिन शनिवार।
स्थान: गांव निंबरी, ज़िला पानीपत, हरियाणा।
एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। चोधरी मीर हसन नूरवालिया के पोते अब्दुल सत्तार के भतीजे मोहम्मद इस्लाम के बड़े बेटे, महज़ 38 वर्षीय मोहम्मद शकील का अचानक इंतकाल हो गया।
मरहूम मोहम्मद शकील एक निहायत ही शरीफ़, नेक दिल और मिलनसार इंसान थे। उनकी शादी नरायणा गांव में हुई थी। उनके पीछे दो बेटियाँ और एक बेटा रोते-बिलखते रह गए हैं।
अलमिया ये रहा कि मरहूम की मौत खेत में रहस्यमयी हालत में हुई, और जब उनका शव मिला, तो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के चलते जनाज़ा अगले दिन 27 जुलाई 2025, रविवार को तय किया गया है।
जनाज़ा, जुहर की नमाज़ के बाद गांव निंबरी के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
यह घटना पूरे गांव और बिरादरी में गहरे सदमे और ग़म की लहर फैला गई है।
🔹 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से अब्दुल सत्तार की रिपोर्ट।
📞 संपर्क: 9896736786 (अब्दुल सत्तार, निंबरी)
🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 Email: multanisamaj@gmail.com
📱 WhatsApp/Call: 8010884848
#multanisamaj
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित होकर बिरादरी की हर खुशी और हर ग़मी की खबरों को 25 घंटे और सातों दिन अलर्ट मोड पर आप तक पहुंचाने के मिशन पर कार्यरत है।
अगर आपके पास भी बिरादरी से जुड़ी कोई ऐसी अहम जानकारी है, जिसे साझा करने से समाज को लाभ पहुंचे, तो आप भी उसे अपने नाम से प्रकाशित करवा सकते हैं।
📞 जानकारी भेजें: 8010884848
अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें जन्नतुल फिरदौस अता करे और परिवार को सब्र दे। आमीन।
No comments:
Post a Comment