इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन
— एक अज़ीम शख़्सियत का इंतिक़ाल और बिरादरी का ग़मगीन लम्हा
हाजी चमन साहब सूप वाले का इंतेक़ाल — मुल्तानी बिरादरी का बड़ा नुक़सान
✍️ खालिद मुल्तानी | "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, बड़ौत (बागपत), उत्तर प्रदेश
हाजी साहब एक नेकदिल, मिलनसार और बिरादरी के लिए हमेशा फिक्रमंद रहने वाले इंसान थे। आपने अपनी पूरी जिंदगी इंसानियत, मेहनत और सादगी के साथ गुज़ारी। बिरादरी और समाज के हर सुख-दुख में पेश-पेश रहते थे। उनके इंतेक़ाल से न सिर्फ उनके खानदान में, बल्कि पूरे मुल्तानी लोहार बिरादरी में गहरा सदमा पहुँचा है।
जनाज़े की तफ़सील:
मय्यत को आज दिन शनिचर, 5 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे बड़ौत के हीरोज़ कॉलेज के सामने वाक़े गोरे गिरेबां कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। तमाम अहबाब, अज़ीज़ो-अक़ारिब और बिरादरी के अफ़राद से दरख़्वास्त है कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाब-ए-दारेन हासिल करें और मरहूम के लिए दुआ-ए-मग़फिरत करें।
दुआ:
🔹 पैदाइशी इंजीनियर मुस्लिम मिर्ज़ा मुल्तानी लोहार बिरादरी की भारत सरकार द्वारा पंजीकृत इकलौती राष्ट्रीय खबरों की मैगज़ीन की जानिब से अपील है कि बिरादरी से मुतअल्लिक़ हर ग़मी-ख़ुशी, प्रेरक क़िस्से, इश्तेहार, खोया-पाया की जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर: 8010884848 पर ज़रूर भेजें।
📍 मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार
पत्रिका, बड़ौत, बागपत (उत्तर प्रदेश)
रिपोर्टकर्ता: खालिद मुल्तानी
No comments:
Post a Comment