Thursday, July 24, 2025

मुंबई वाली का इंतकाल — मुल्तानी समाज की एक मोहतरमा ने दुनिया ए फ़ानी को कहा अलविदा

✍️ रिपोर्ट: अलीहसन मुल्तानी

📰 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848 | 🌐 www.multanisamaj.com | 📧 multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj


इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन

"हर ज़िंदा को मौत का स्वाद चखना है" (क़ुरआन)


🕯️ शोक में डूबा गांव बरवाला: “मुंबई वाली” की रुख़्सती से नम हुईं आंखें और भारी हुए दिल

बड़े ही रंज-ओ-ग़म और अदब के साथ "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आप तमाम अहबाब, बिरादराने हज़रात और तमाम मुसलमानों को यह इत्तिला देती है कि मुल्सिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली एक बुज़ुर्ग, एक मोहतरमा, एक मां, एक बहन — जनाब मोहम्मद इकराम साहब वल्द मरहूम जनाब वली मोहम्मद साहब (गांव बरवाला, तहसील बड़ौत, ज़िला बागपत, उत्तर प्रदेश) की अहलिया — जिन्हें पूरे गांव और बिरादरी में “मुंबई वाली” के नाम से जाना जाता था — आज दिन जुमेरात, 24 जुलाई 2025 को इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं। यह तकरीबन 53 साल की थी ।


🙏 नाम अज्ञात, लेकिन पहचान अमिट

हालांकि मरहूमा का वास्तविक नाम ज्ञात नहीं हो सका, लेकिन यह इस बात का सुबूत है कि “मुंबई वाली” के नाम से ही वह पूरे क्षेत्र और समाज में पहचानी जाती थीं। उनकी सेवा, उनकी सादगी, उनकी मोहब्बत और उनका व्यवहार हर दिल अज़ीज़ था। ऐसे लोग नाम से नहीं, अपने किरदार से याद रखे जाते हैं — और यही उनकी सच्ची पहचान होती है।


🕌 तदफीन की जानकारी

मरहूमा की नमाज़े जनाज़ा कल दिन जुमा, 25 जुलाई 2025 को गांव बरवाला, तहसील बड़ौत, ज़िला बागपत में नमाज़ ए जुमा के बाद अदा की जाएगी, इंशा अल्लाह।

हम तमाम अहबाब, अकीदतमंद, रिश्तेदारों और बिरादरी के लोगों से दस्तबस्ता गुज़ारिश करते हैं कि आप जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें और मरहूमा के हक़ में दुआएं फरमाएं।


💔 बिछड़ना आसान नहीं होता

मरहूमा की रुख़्सती से न सिर्फ उनके घर वाले बल्कि पूरा गांव और बिरादरी शोकाकुल है। वह एक नेकदिल, बुज़ुर्ग और दुआओं वाली शख़्सियत थीं। उनका जीवन उन तमाम औरतों के लिए एक मिसाल है, जिन्होंने घर, समाज और रिश्तों के बीच संतुलन बनाए रखा।


🤲 हमारी दुआ

"ऐ अल्लाह! मरहूमा की मग़फिरत फरमा, उनके दरजात बुलंद फरमा, उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमा। उनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमा और इस दुनिया से जाने वालों को नेकियों के साथ रुख़्सत कर। आमीन।"


🌹 एक ख़ामोश किरदार, जो हमेशा याद रहेगा

कभी-कभी कोई इंसान नाम से नहीं, अपने किरदार से इतिहास रच जाता है“मुंबई वाली” भी ऐसे ही किरदार की मालिका थीं। उन्होंने न सिर्फ अपने घर में बल्कि अपने समाज और गांव में भी मोहब्बत, तहज़ीब और हया की एक अद्भुत छाप छोड़ी।


📰 "मुल्तानी समाज" की ओर से श्रद्धांजलि

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से मरहूमा को ख़िराजे अकीदत पेश की जाती है और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जाती है। इस दुःख की घड़ी में हम सब इकराम साहब और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।


📌 रिपोर्ट: अलीहसन मुल्तानी, प्रधान संपादक
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj #MumbaiWali #InnaLillahi #ShokSandesh #MulslimLohar #Baghpat #Janaza #बरवाला #मुल्तानीसमाचार #मगफिरत #जनाज़ा #समाजकीबुजुर्ग

No comments:

Post a Comment