Sunday, July 6, 2025

"मुल्तानी समाज" पर एक साया उठ गया...

إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
हम अल्लाह ही के लिए हैं और उसी की तरफ लौटकर जाना है।


🌙 मुल्तानी समाज पर एक साया उठ गया...

एक अदबी और रंजनाक पेशकश

✍️ हफ़ीजुर्रहमान की रिपोर्ट, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से


निहायत ही अफ़सोसनाक ख़बर है...
दिल थाम कर पढ़िए, क्योंकि यह वह पैग़ाम है जिससे हर दिल उदास हो जाता है, हर आंख भीग जाती है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यह दुखभरी ख़बर मिली है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के बुज़ुर्ग, जनाब ख़लील अहमद साहब ( नगीना जिला बिजनौर वालो का ) आज ( कल  ) बीती रात दिन इतवार, 06 जुलाई 2025 को कुछ ही देर पहले इंतेक़ाल हो गया।


🕊️ अलविदा खलील साहब...

जनाब खलील अहमद साहब निहायत शरीफ़, मिलनसार और अपने बुज़ुर्गों व छोटों से अदब से पेश आने वाले शख़्स थे। उनकी ज़िंदगी एक खुली किताब थी, जिसमें हर पन्ना इख़लास, मेहनत और सब्र से लिखा गया था।

वो कई दिनों से बीमार थे, मगर हर हाल में "अल्हम्दुलिल्लाह" कहते हुए अपने रब की क़ज़ा पर राज़ी रहे। उनकी मुस्कराहट, उनकी दुआएं और उनका सलीक़ा अब मुल्तानी समाज की यादों का हिस्सा बन चुका है।


📿 जनाज़ा और सुपुर्द-ए-ख़ाक

जनाज़ा कल दिन पीर, 07 जुलाई 2025 (सुबह)  देहरादून से ( नगीना जिला बिजनौर) उत्तर प्रदेश लाए जाने और नगीना मैं ही  उन्हें मुक़ामी क़ब्रिस्तान में बाद नमाज़ जोहर ( 2 बजे) सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
गुज़ारिश है कि तमाम अज़ीज़, अहेब्बा और बिरादराने इस्लाम ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।


💬 बिरादरी से इल्तिजा...

मुल्तानी समाज के तमाम अफ़राद से दरख़ास्त है कि इस तरह की खबरों को ज्यादा से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुपों में फैलाएं ताकि समाज के हर कोने तक यह पैग़ाम पहुंचे।
❗ आपकी भेजी गई खबरें आपके नाम के साथ मुफ्त प्रकाशित की जाएँगी।

📲 खबर भेजने के लिए WhatsApp करें – 8010884848
📌 #multanisamaj | “आपका दर्द हमारा फर्ज़”


🤲 दुआ का चंद अल्फ़ाज़...

“या अल्लाह! जनाब खलील अहमद साहब की मग़फ़िरत फरमा, उनकी क़ब्र को जन्नत का बाग़ बना दे, उनके तमाम अहल-ए-ख़ानदान को सब्रे जमील अता फरमा।”
आमीन सुम्मा आमीन।


🌹 वो चला गया मगर दिलों में ज़िंदा रहेगा। उसकी नमाज़ें, उसका अख़लाक़, और उसकी खिदमतें मुल्तानी बिरादरी की तारीख़ में सुनहरी हरूफ़ से दर्ज रहेंगी।

✍️ हफीजुर्रहमान
पत्रकार, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
#MultaniSamaj #Khidmat_e_Khalq #AkhriPaighaam


No comments:

Post a Comment