लेखक: अब्दुल कादिर मुल्तानी, विशेष संवाददाता, "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, अजमेर
🌹 بسم اللہ الرحمن الرحیم 🌹
"और उनमें से तुम्हारे लिए जोड़े बनाए, ताकि तुम उनके पास सुकून पाओ..."
(क़ुरआन)
मुल्तानी समाज की सरज़मीन से एक बार फिर एक बेमिसाल और पाकीज़ा रिश्ता वजूद में आ रहा है। यह रिश्ता है मोहब्बत, अदब, तहज़ीब और आपसी रज़ामंदी का – जो दो घरों को नहीं, दो दिलों को जोड़ता है।
🌸 एक पाक रिश्ता तय पाया 🌸
बड़ी ही खुशी और फ़ख्र के साथ यह एलान किया जाता है कि मरहूम हज़रत मोहम्मद उस्मान साहब पंवार के प्यारे पोते और जनाब अल्ताफ हुसैन साहब पंवार के नेक फरज़ंद मोहम्मद इमरान का निकाह, हाजी अब्दुल गफ्फार साहब मोटियार की नेकी और पाकीज़गी से लबरेज़ दुख्तर तसलीमा नूर के साथ तय पाया है।
यह ख़ुशबू से भरा रिश्ता 7 दिसंबर 2025, दिन इतवार को अजमेर की पाक सरज़मीन पर मुक़र्रर किया गया है, जिसमें मुल्तानी समाज की दीनी, तहज़ीबी और रिवायती रस्में अदा की जाएंगी। इंशाअल्लाह।
🕋 एकता, मोहब्बत और रिवायत की मिसाल
यह निकाह सिर्फ़ दो इंसानों का नहीं, बल्कि दो खानदानों का मेल है – जो समाज को यह संदेश देता है कि जब रिश्ता अदब, तहज़ीब और दुआओं के साए में बंधता है, तो वह समाज की भलाई और एकता की मजबूत नींव रखता है।
इस मुक़द्दस मौके पर समाज के बुजुर्गों, अज़ीज़ों और अहबाब से शिरकत की दरख्वास्त की जाती है, ताकि इस निकाह को दुआओं की सौगात मिल सके और ये रिश्ता उम्रभर महफ़ूज़ रहे।
📞 संपर्क सूत्र
इस यादगार खुशी के मौके पर सरपरस्त व मेज़बान की हैसियत से निम्न जिम्मेदार हज़रात से राब्ता किया जा सकता है:
📞 सरफराज हुसैन मुल्तानी – 9828874061
📞 अल्ताफ हुसैन मुल्तानी – दरगाह बाईपास रोड, नागफनी, अजमेर
📞 मोहम्मद इरफान – 9636260370
📞 मोहम्मद इकराम – 8005887746
📞 मोहम्मद शाहनवाज़ – 6375840571
🌹 दुआ की गुज़ारिश 🌹
अल्लाह तआला इस रिश्ते को सदा बहार बनाए, मोहब्बत, रहमत और बर्कत से नवाज़े। तमाम उम्मत को ऐसे पाक रिश्तों की बरकत नसीब हो।
📜 रिपोर्ट: अब्दुल कादिर मुल्तानी
📰 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, अजमेर (राजस्थान)
📧 multanisamaj@gmail.com
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📞 8010884848
#MultaniSamaj #Nikah2025 #MulataniRiwayat #Tazeem #Mohabbat #MuslimMarriage #AjmerNews
No comments:
Post a Comment