खतौली (मुजफ्फरनगर), 30 जुलाई 2025 | मिर्ज़ा रहीसुद्दीन की रिपोर्ट | "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
निहायत ही अफ़सोसनाक और ग़मगीन लहजे में यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब तसलीम साहब (मुजाहिद पुर) वाले, हाल निवासी शराफत कॉलोनी, क़स्बा खतौली, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की अहलिया का आज दिन बुध, 30 जुलाई 2025 को इंतकाल हो गया।
मरहूमा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं और बीते दो-तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। उनकी उम्र तक़रीबन 30 से 32 साल बताई जा रही है। यूं एक नौजवान उम्र में इस तरह दुनिया छोड़ जाना, एक परिवार, एक बिरादरी और पूरे समाज के लिए एक गहरा सदमा है।
मरहूमा का ताल्लुक़ गांव छुर वाले मंज़ूर साहब के घराने से था, और वो जनाब रईस मिर्ज़ा (नेता जी) की सगी बहन थीं — जो मुल्तानी बिरादरी की एक जानी-मानी और समाजसेवी शख्सियत हैं।
जनाज़े की नमाज़ के वक्त को लेकर कुछ असमंजस है — कुछ लोग इसे मगरीब में बता रहे हैं और कुछ ईशा में होने की संभावना जता रहे हैं। लेकिन इंशा’अल्लाह जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलेगी, आप सभी को सूचित किया जाएगा।
लिहाज़ा, आप तमाम बिरादराना हज़रात से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारैन हासिल करें और मरहूमा की मग़फ़िरत के लिए दुआ करें।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें:
जनाब रईस मिर्ज़ा (नेता जी): 📞 9410062240
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए ख़ास रिपोर्ट:
रिपोर्टर: मिर्ज़ा रियाजउद्दीन साहब, खतौली
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
बिरादरी की हर खुशी और गमी की खबरें "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के व्हाट्सएप नंबर - 8010884848 पर भेजें, आपके जरिए भेजी गई इन्फोर्मेशन की ख़बर आपके नाम और पता व मोबाईल नंबर सहित बनाकर बिरादरी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करके लिंक आपको भी भेजा जाएगा ।।
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
(हम अल्लाह के लिए हैं और उसी की ओर लौटकर जाना है)
#MultaniSamaj #खतौली #मुल्तानी_समाज #JanazaReport #MuzzaffarnagarNews #RaisMirza #TaslimaBegum #अलविदा
No comments:
Post a Comment