बड़े ही अदब और तहज़ीब के साथ यह रंजनाक इत्तिला दी जाती है कि आज दिन बुध, दिनांक 23 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी, वरिष्ठ समाजसेवी जनाब हाजी अलीमुद्दीन साहब के बड़े भाई जनाब अमीरुद्दीन साहब (चंदसीने वालो) की अहलिया साजदा बी का तक़रीबन 65 साल की उम्र में इंतकाल हो गया है। इनका मायका मुजफ्फरनगर जिले के क़स्बा चरथावल में है।
मरहूमा साजदा बी लगभग एक महीने से ज्यादा बीमार थी। कल घरवाले इनको तबियत ज्यादा बिगड़ने पर ऑल इंडिया मेडिकल ( AIMS ) ऋषिकेश, उत्तराखंड ले गए थे, हॉस्पिटल में ही बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे के क़रीब इन्होंने दम तोड़ दिया।
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन।
मरहूमा एक नेक सीरत, पाकदामन और मिलनसार खातून थीं, जिनकी रवानगी न सिर्फ उनके घराने बल्कि पूरी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनका जाना एक ऐसा सन्नाटा छोड़ गया है जिसे अल्फ़ाज़ में बयां करना मुश्किल है। मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर सहित 4 बेटे क्रमशः मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फैसल सहित पूरे परिवार, खानदान और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गई।
जनाज़े की नमाज़ आज दोपहर 1:00 बजे मुहल्ला मल्हूपुरा (केवलपुरी), मुज़फ्फरनगर में अदा की जाएगी। तमाम अज़ीज़ों, अकरबात और बिरादराने हज़रात से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाबे दारैन हासिल करें और मरहूमा के लिए दुआ-ए-मग़फिरत करें।
हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फिरत फरमाए, उनकी क़ब्र को जन्नत का बाग़ बनाए और उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए। आमीन, सुम्मा आमीन।
नोट:
मय्यत के सिलसिले में ज़्यादा मालूमात के लिए हाजी जाहिद जी से इस मोबाइल नंबर पर राब्ता करें:
📞 9258491478
📣 बिरादरी से एक गुज़ारिश:
इस इत्तिला को अपने तमाम सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि हर एक तक यह खबर पहुँच सके और सभी को मरहूमा की मग़फिरत की दुआ में शरीक होने का मौका मिले।
🔹 मुल्तानी समाज – एकजुटता का प्रतीक
📧: multanisamaj@gmail.com
🌐: www.msctindia.com | www.multanisamaj.com
📱: 8010884848
❝या अल्लाह, हमारे तमाम मरहूमीन की बख़्शिश फरमा और उनके दरजात बुलंद फरमा।❞
- मुल्तानी समाज परिवार
No comments:
Post a Comment