Saturday, July 26, 2025

जैतून बी का इंतकाल: बरवाला की एक नेकदिल हस्ती इस फानी दुनिया से रुख़सत हुईं

अदबी विदाई– रिपोर्ट: ज़मीर आलम मुल्तानी, "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन"

बड़े ही रंज और ग़म के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि गढ़ी पुख़्ता, शामली निवासी मरहूम ताज मोहम्मद साहब (बरवाला वाले) की अहलिया जैतून बी का आज दिन शनिवार, 26 जुलाई 2025 को, तकरीबन रात 10 बजे के आसपास इंतकाल हो गया। मरहूमा की उम्र लगभग 80 वर्ष थी।

🕊️ ज़िंदगी की एक झलक:

जैतून बी एक नेकदिल, रहमदिल, खुशमिजाज और मेहमान-नवाज़ महिला थीं। वह पाबंदे नमाज़ और रोज़ा रखने वाली, सादा मिज़ाज और अल्लाह से डरने वाली औरत थीं। उनकी पूरी ज़िंदगी अदब, तहज़ीब और इंसानियत की मिसाल रही।

👨‍👩‍👧‍👦 पीछे छोड़ गए परिजन:

मरहूमा अपने पीछे
पाँच बेटों

  • जनाब मोहम्मद उमर साहब ( ताज वाले )
  • जनाब कय्यूम साहब
  • जनाब महफूज़ साहब
  • जनाब महबूब साहब
  • जनाब शकील साहब
  • जनाब एडवोकेट सिकंदर कफिल साहब

तथा तीन बेटिया और दामाद 

  • कुलसुम बी अहलिया जनाब लियाकत साहब 
  • फरजाना बी अहलिया मोहम्मद यामीन 
  • रिहाना बी अहलिया मोहम्मद हारून 

सहित पौते-पोतियों, नाती-नातिन, रिश्तेदारों और पूरे खानदान को रोता-बिलखता छोड़ कर इस फानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़सत हो गईं

📍 सुपुर्द-ए-ख़ाक की जानकारी:

सुबह दिन इतवार बा तारीख़ 27 जुलाई 2025 को बाद नमाज़ जोहर, सवा बजे बस स्टैंड वाली मस्जिद में नमाज़ ए जनाजा होगी इंशाअल्लाह और दफीना टायर मार्केट, गुलशन नगर, शामली (उत्तर प्रदेश) स्थित कब्रिस्तान में होगा 

🤲 दुआ और अपील:

हम अल्लाह रब्बुल इज्ज़त से दुआ करते हैं कि

"मरहूमा को जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए, उनकी मग़फिरत फरमाए और उनके तमाम अहले ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन सुम्मा आमीन।"

आप सभी से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाबे दारेन हासिल करें।


📞 मय्यत के बारे में जानकारी के लिए संपर्क करें:
एडवोकेट अहमद कफ़ील ( सिकंदर ) (सबसे छोटे फरज़ंद) – 📱 9899121432

📢 बिरादरी की हर ख़ुशी और ग़म की खबरें भेजें –
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📲 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com

📤 इस सूचना को बिरादरी के तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करें ताकि सब शामिल हो सकें।


"इंसान चला जाता है, लेकिन उसका अख़लाक़ और नाम रह जाता है... जैतून बी उन चंद हस्तियों में थीं, जिनका नाम अदब और तहज़ीब के साथ याद किया जाएगा।"

#multanisamaj
#जैतून_बी_का_इंतेकाल
#बरवाला
#जनाज़ा_नमाज़
#अलविदा_जैतूनबी
#ZameerAlamMultaniReport

No comments:

Post a Comment