Monday, July 21, 2025

मिस्त्री रमजानी का इंतकाल – एक मेहनतकश इंसान की रुहानी विदाई

इन्नालिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन

निहायत ही अफ़सोस के साथ यह दुखद सूचना बिरादराने इस्लाम और मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी के तमाम हजरात तक पहुँचाई जा रही है कि हमारे अज़ीज़, नेकदिल और मेहनतकश शख्स मिस्त्री रमजानी पुत्र मिस्त्री लाल्ला (वाजिदपुर, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश निवासी), जिनकी उम्र लगभग 56 वर्ष थी, आज दिनांक 22 जुलाई 2025 (दिन मंगलवार) को सुबह तकरीबन 4 बजे अपने रब के हुक्म से इस फानी दुनिया से रुख़सत फरमा गए।

मरहूम का इंतकाल दिल्ली के बांकनेर गांव, नरेला में हुआ। यह खबर पूरी बिरादरी और समाज के लिए एक गहरे सदमे की तरह है, क्योंकि मिस्त्री रमजानी अपने मिलनसार मिज़ाज, पाकीज़ा अख़लाक़ और पेशे से वफादार शख्सियत के रूप में जाने जाते थे। उनका जीवन मेहनत, सादगी और ईमानदारी की मिसाल था।


जनाज़ा और तदफीन की जानकारी:

जनाज़े की नमाज़ आज ही जुहर की नमाज़ के बाद अदा की जाएगी, जिसके पश्चात उन्हें नरेला दिल्ली के बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।


दुआएं और हमदर्दी:

"ऐ अल्लाह! तू मिस्त्री रमजानी की मग़फिरत फरमा, उनकी कब्र को रौशन और वसीअ फरमा, और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमा।
आमीन, सुम्मा आमीन।"


रब्त और जानकारी के लिए संपर्क करें:
मरहूम के भाई हाजी मुहम्मद साहब से जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें – 9899747457


रिपोर्ट:
वरिष्ठ समाजसेवी अलीहसन मुल्तानी,
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com


नोट:
मरहूम के लिए दुआएं करना न भूलें और हो सके तो जनाज़े में शरीक होकर इस नेक रिवायत को कायम रखें।

🕊️ एक मेहनती हाथ आज खामोश हो गया, लेकिन उसकी नेकियों की गूंज ज़रूर रह जाएगी...

#MultaniSamaj #मुल्तानीसमाज #MistriRamzani #Narela #Delhi #Janaza #इत्तफाक #वफ़ात #IslamicFuneral #समाजसेवा

No comments:

Post a Comment