Friday, July 11, 2025

इत्तिला-ए-अफ़सोसनाक: जनाब हस्मतुल्लाह मुल्तानी उर्फ़ मुन्ना साहब का इंतिकाल

✍️ रिपोर्ट: ज़मीर आलम | "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

📞 संपर्क: 8010884848
#MULTANISAMAJ


"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन"
हम अल्लाह के हैं और उसी की तरफ़ लौट कर जाना है।

बड़े ही अफ़सोस और रंज के साथ मुल्तानी बिरादरी को यह इत्तिला दी जाती है कि आज दिन जुमा, तारीख़ 11 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर, तहसील नजीबाबाद के मोहल्ला हाकिमों का चौराहा, मुगलुशाह निवासी जनाब हस्मतुल्लाह मुल्तानी साहब उर्फ़ मुन्ना साहब का इंतेकाल हो गया है।


🕊️ मरहूम के लिए दुआ-ए-मग़फिरत

अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, उनकी कब्र को रोशन करे और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।
घर वालों, अज़ीज़-ओ-अक़ारिब को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।


🕌 जनाज़े की अदायगी और दफ़न की तफ्सीलात

मरहूम की जनाज़े की नमाज़ आज नमाज़-ए-ईशा के बाद, रात 9:45 बजे अदा की जाएगी।
जनाज़ा मरहूम की रिहाइशगाह से रवाना होकर, डबल फाटक, अजमल खां रोड वाले कब्रिस्तान तक ले जाया जाएगा, जहां कब्रिस्तान ही में जनाज़े की नमाज़ अदा की जाएगी और सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

तमाम अहबाब, अज़ीज़-ओ-अक़ारिब, बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश है कि आप जनाज़े में शिरकत फरमाएं और सवाबे दारेन हासिल करें।


📢 मुल्तानी समाज से अपील और जानकारी का ज़रिया

यह भी बताया जाता है कि बिरादरी की हर दुख-सुख की खबर "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के व्हाट्सएप/मोबाइल नंबर 8010884848 पर भेजी जाए।

क्यों भेजें?
क्योंकि:

  • आपकी दी हुई जानकारी हमेशा के लिए हमारे रिकॉर्ड में दर्ज़ हो जाती है।
  • यह खबर आपके नाम के साथ प्रसारित की जाती है।
  • जब भी मरहूम के बारे में कोई जानकारी दुबारा चाहिए, हम उसे तुरंत उपलब्ध करवा सकते हैं।
  • जबकि WhatsApp पर भेजी गई खबरें कुछ समय बाद हट जाती हैं और उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रहता।

🤝 हम सबका अहद — बिरादरी के साथ जुड़ाव का

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका और न्यूज पोर्टल, 24 घंटे, सातों दिन आपकी सेवा में मुस्तैद है — सिर्फ़ आपके लिए।
आज से हम सब अहद करें कि बिरादरी की हर जानकारी पहले "मुल्तानी समाज" चैनल पर भेजेंगे ताकि वो हमेशा के लिए दस्तावेज़ी रूप में दर्ज हो जाए।


📍 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📌 नजीबाबाद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
✍️ रिपोर्टर: ज़मीर आलम
📞 संपर्क: 8010884848
#MULTANISAMAJ

दुआओं की गुज़ारिश के साथ — अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस अता फरमाए। आमीन।

No comments:

Post a Comment