मरहूम ने बीती रात, दिन मंगल, 08 जुलाई 2025 को इस फानी दुनिया से कूच फ़रमा लिया। जनाजे की नमाज़ आज बुध, 09 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे गांव लोदीपुर (बेहट) में अदा की गई। इसके बाद उन्हें गांव के ही कब्रिस्तान में सादगी और इज़्ज़त के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।
जनाजे में बड़ी तादाद में बिरादरी और गैर बिरादरी के अफ़राद ने शिरकत की, और नम आंखों से मरहूम को आख़िरी विदाई दी। हर जुबान पर था — "अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके दर्जात बुलंद फ़रमाए और पसमांदगान को सब्र अता फ़रमाए।"
मरहूम हाजी जमील अहमद साहब एक नेकदिल, मिलनसार और खुद्दार शख्स थे। उनका जीवन समाजी खिदमत और इज़्ज़त की मिसाल रहा है। उनके जाने से न सिर्फ़ परिवार, बल्कि पूरी बिरादरी एक मजबूत सहारा और नेक सलाहियतों से भरपूर शख्सियत से महरूम हो गई है।
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका बिरादरी के हर सुख-दुख, हर सरगर्मी और घटनाक्रम की सच्ची और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुंचाने का मिशन लिए हर वक़्त तैयार है।
अगर आपके आसपास भी कोई दुखद, महत्वपूर्ण या रौशन खबर है जो मुल्तानी लोहार बिरादरी तक जल्दी और सही तरीके से पहुंचानी हो, तो आप हमसे बेझिझक संपर्क करें:
📞 मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 8010884848
नोट:
इस मय्यत से जुड़ी किसी और जानकारी, मरहूम की ज़िंदगी या समाजी योगदान के सिलसिले में अगर कोई जानकारी रखने वाले साहिबान हों, तो कृपया हमसे संपर्क करें, ताकि इस खबर को और बेहतर अंदाज़ में अपडेट किया जा सके।
– "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका (यूपी डेस्क)
#MultaniSamaj
📞 8010884848
اللهم اغفر له وارحمه وعافه واعف عنه
“अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए। आमीन।”
No comments:
Post a Comment